रेत का अवैध उत्खनन का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली को घोड़ाडोंगरी पुलिस ने पकड़
। घोड़ाडोंगरी मार्ग पर धाड़गांव में बीती रात घोड़ाडोंगरी पुलिस ने रेत का अवैध खनन का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। जिसमें दोनों ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में खड़ा कराया है। पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीरज सोनी एवं थाना प्रभारी रत्नाकर हिग्वे के मार्गदर्शन में बीती रात धाड़गांव से दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है। यह ट्रैक्टर ट्रॉली तवा नदी से रेत का अवैध खनन का परिवहन कर रहे थे।
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग तवा नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना मिलने पर एएसआई संतकुमार परतेती, प्रधान आरक्षक भजनलाल चौहान, आरक्षक सतीश वाड़ीवा,विनीत चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे और धाड़गांव से दो ट्रैक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा है। वही ट्रैक्टर चालक रूपेश उइके एवं संदीप सूर्यवंशी दोनों निवासी बांसपुर पर मामला दर्ज विवेचना में लिया गया।